गोवा विधानसभा में धोती पहनकर शामिल हुए भाजपा विधायक

Last Updated 22 Jul 2014 05:46:44 PM IST

गोवा विधानसभा सत्र के पहले दिन भाजपा विधायक विष्णु वाघ धोती पहनकर शामिल हुए और कहा कि उन्हें अपनी संस्कृति पर गर्व है.


भाजपा विधायक विष्णु वाघ (फाइल)

राज्य के मंत्री सुदीन धावलीकर की गोवा के समुद्र तटों पर बिकनी पहनने पर रोक की मांग के बाद भाजपा के विधायक वाघ ने घोषणा की थी कि वे धोती पहनकर सत्र में भाग लेंगे. धावलीकर ने बिकनी को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया था.
   
भाजपा विधायक ने धावलीकर को चुनौती दी थी कि यदि उन्हें भारतीय संस्कृति की इतनी ही चिंता है तो वे रोज धोती पहनना शुरू करें.


   
वाघ सत्र में सफेद धोती और नीले रेशमी कुर्ते में थे और साथ में उन्होंने चांदनी रंग का स्कार्फ भी पहना हुआ था.
   
वाघ ने कहा कि मुझे अपनी संस्कृति पर गर्व है. मेरे पास कई तरह की धोतियां हैं जिन्हें मैं सत्र के दौरान पहनूंगा. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी वास्तविक संस्कृति को अपनाने में कोई शर्म महसूस नहीं होती.
   
उन्होंने धावलीकर का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘जो लोग संस्कृति को लेकर उपदेश देते हैं वे उसे अभ्यास में लाने की हिम्मत नहीं रखते.’’
   
धावलीकर ने पबों के खिलाफ बोलते हुए बिकनी पर पाबंदी की मांग की थी जो देशभर में चर्चा का विषय बन गया था.


 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment