राजधानी में आज 60 किमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं

Last Updated 19 May 2021 09:34:50 AM IST

दिल्ली के लोग भारी बारिश और तेज रफ्तार आंधी का सामना करने को तैयार हो जाएं। बुधवार को दिल्ली में 50 से 60 किलोमीटर की तेज रफ्तार से हवाएं चलेगी और कुछ एक इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।


राजधानी में आज 60 किमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं

इसकी झलक मंगलवार को दिनभर छाए बादल और कुछ एक इलाकों में हुई बूंदाबांदी के तौर पर देखने को मिला।  

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार आज यहां का अधिकतम तापमान सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 30.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मंगलवार को यहां का न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सामान्य बारिश महज 0.1 मिलीमीटर रिकॉर्ड किया गया। वैसे कुछ एक इलाकों में इससे अधिक बारिश होने की खबर है लेकिन इतनी भी ज्यादा बारिश नहीं हुई कि सड़कें पानी पानी हो जाय।

मौसम विभाग के अनुसार मौसम में बदलाव की वजह वेस्टर्न डिस्टरवेन्स के सक्रिय होना है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बुधवार को बहुत तेज करीब 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने और इसी के साथ कहि पर भारी बारिश तो कही हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment