ज्वलनशील सामग्री से भरी थी इमारत, दरवाजा था एक

Last Updated 09 Dec 2019 06:25:36 AM IST

अनाज मंडी की जिस चार मंजिला इमारत में आग लगी, वह ज्वलनशील सामग्री से भरी थी। इमारत में सिर्फ एक दरवाजा था, जो पतली गली की ओर खुलता था।


ज्वलनशील सामग्री से भरी थी इमारत, दरवाजा था एक

दमकलकर्मियों ने बताया कि जलती सिलाई मशीनों, प्लास्टिक के खिलौनों तथा डिब्बों और कपड़ों आदि से निकलते धुएं ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बचाव अभियान चलाने में काफी दिक्कतें आईं। दमकलकर्मियों को अंदर घुसने के लिए खिड़कियों और लोहे की जालियों को काटना पड़ा।

उन्होंने कहा कि तंग गली में एक बार में केवल एक ही गाड़ी जा सकती थी। अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी, जो भवन के दूसरे तल से शुरू हुई।

सदर बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि रिहायशी इलाके में अवैध फैक्टरियां और सिर पर लटकते तारों ने इस मुगलकालीन व्यापार केन्द्र को ’टाइम बम’ बना दिया है। उन्होंने कहा कि इस हालत के लिहए अधिकारी जिम्मेदार हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment