आप सरकार मार्च 2017 तक एक हजार मोहल्ला क्लीनिक बनाएगी: मुख्यमंत्री

Last Updated 02 Dec 2016 07:44:51 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने अगले वर्ष मार्च तक एक हजार मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने का लक्ष्य बनाया है ताकि सभी दिल्ली वालों को \'\'गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं\'\' दी जा सकें.




दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दांडी पार्क और सराय कालेखां आईएसबीटी में रैनबसेरा परिसरों में दो मोहल्ला क्लीनिकों का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि एक हजार मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने से जुड़ी फाइल उपराज्यपाल को भेजी गई है और आशा है कि इसे दस दिन में मंजूरी मिल जाएगी.

उन्होंने कहा, \'\'उपराज्यपाल ने एक हजार मोहल्ला क्लीनिकों की फाइल रोक दी जिसके बाद सरकार इस साल के अंत तक इन सभी को स्थापित नहीं कर पाएगी.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'मुझे आशा है कि अगले वर्ष 31 मार्च तक एक हजार मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे. इन मोहल्ला क्लीनिकों का उद्देश्य दिल्ली की जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देना है.\'\'

केजरीवाल ने कहा कि दो मोहल्ला क्लीनिकों का आज उद्घाटन किया गया जो बेघरों को स्वास्थ्य सेवा का अधिकार देंगे.



सरकार ने 18 राहत टीमें भी गठित की हैं जो प्रतिदिन रात दस बजे से सुबह चार बजे तक काम करेंगी. ये टीमें शहर में घूमकर सर्दियों में खुले में सो रहे बेघरों को रैनबसेरों में स्थानान्तरित करेंगी.

उन्होंने कहा, \'\'यह पहली बार है जब गरीब लोगों को आप सरकार द्वारा सम्मानित जीवन दिया जा रहा है. इससे पहले, जिस भी राजनीतिक दल ने सरकार बनाई, वह चुनाव जीतने के बाद भूल जाती थी. लेकिन हमारी सरकार गरीबों का ख्याल रख रही है.\'\'

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment