शराब लाइसेंस पर खुद को बेदाग साबित करें केजरीवाल: योगेंद्र यादव

Last Updated 31 Aug 2016 12:08:48 PM IST

स्वराज अभियान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय राजधानी में 399 शराब लाइसेंस जारी करने के मामले में खुद को बेदाग साबित करने की चुनौती दी है.




दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

शराब नीति को लेकर दिल्ली सरकार पर अपना हमला जारी रखते हुए स्वराज अभियान नेता योगेंद्र यादव ने कहा, ‘‘आरटीआई कार्यकर्ताओं के नेतृत्व वाली आप सरकार जनता से सूचनाएं क्यों छिपा रही है? एक ऐसी पार्टी द्वारा शराब की आपूर्ति बढ़ाने का कारण क्या है जो नशामुक्ति के वादे पर सत्ता में आई थी.’’

आप से निकाले गये यादव ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार द्वारा 399 शराब लाइसेंस जारी करने का उनका दावा गलत है तो वह सार्वजनिक जीवन से हटने को तैयार हैं.

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा, ‘‘आपकी सरकार ने बार-बार दावा किया कि आप ने सत्ता में आने के बाद केवल छह नये लाइसेंस जारी किये. जब स्वराज अभियान ने अलग-अलग आरटीआई दिखाकर बताया कि नये लाइसेंसों का आंकड़ा 58 से 217 के बीच है, आपके उपमुख्यमंत्री (मनीष सिसौदिया) ने दावा किया कि यह झूठ है. आपको याद होगा, प्रशांत (भूषण) जी और मैं झूठ नहीं बोलते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको यह साबित करने की चुनौती देता हूं कि 399 का यह आंकड़ा गलत है और आपके उपमुख्यमंत्री दिल्ली की जनता को गुमराह नहीं कर रहे हैं. अगर आप ऐसा कर सके तो मैं सार्वजनिक जीवन से हटने का प्रस्ताव देता हूं.’’

दिल्ली विधानसभा में पिछले सप्ताह, सिसौदिया ने यादव और भूषण नीत स्वराज अभियान पर परोक्ष रूप से हमला किया था. इस संगठन ने दिल्ली की राजनीति में अपने पहले बड़े हस्तक्षेप के तहत आप सरकार की शराब की नीति पर निशाना साधा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment