डेंगू के कारण एमसीडी कर्मचारियों ने प्रस्तावित हड़ताल स्थगित करने का फैसला किया

Last Updated 02 Oct 2015 07:10:55 PM IST

राजधानी दिल्ली में डेंगू के संकट को देखते हुए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सफाई कर्मचारियों ने अपनी प्रस्तावित हड़ताल को स्थगित करने का फैसला किया.




MCD कर्मचारियों की प्रस्तावित हड़ताल स्थगित (file photo)

एमसीडी के सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को अपनी मांगों पर जोर देने के लिए प्रस्तावित हड़ताल को स्थगित करने का फैसला किया है. डेंगू संकट को देखते हुए सफाई कर्मचारियों ने विशेष सफाई अभियान में हिस्सा लेने का फैसला किया.

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के राज्य अध्यक्ष संतलाल चावरिया ने बताया कि मध्य दिल्ली के पंचकुइयां रोड स्थित वाल्मिकी मंदिर में सफाई कर्मचारियों ने बैठक की और 11 अक्तूबर तक एमसीडी के विशेष सफाई अभियान में भागीदारी करने का फैसला किया.

उन्होंने कहा, \'\'हमने हड़ताल खत्म करने के निर्णय को स्थगित करने का फैसला किया है क्योंकि दिल्ली के लोग डेंगू के संकट का सामना कर रहे हैं. 11 अक्तूबर तक सफाई कर्मचारी काम करेंगे और उसके बाद हड़ताल के बारे में फैसला किया जाएगा.\'\'

इससे पहले सफाई कर्मचारियों ने बीते 30 सितंबर को उप राज्यपाल नजीब जंग के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था.

सफाई कर्मचारियों की मांगों में अस्थायी लोगों को पक्का करने तथा बकाये के भुगतान की मांग शामिल है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment