दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 250 नए मामले, राजनयिक भी शामिल

Last Updated 28 Aug 2015 09:56:36 PM IST

राजधानी दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 250 नए मामले सामने आए हैं जिनमें एक फलस्तीनी राजनयिक और उनके दो पुत्र भी शामिल हैं.




दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 250 नए मामले.

डेंगू के इन मामलों के साथ दिल्ली में मच्छर जनित इस बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या 780 से अधिक हो गई है.

नगर निगम अधिकारियों ने कहा कि इस साल जनवरी और अगस्त के बीच की अवधि में डेंगू रोगियों की संख्या पिछले पांच वर्षों में इस अवधि की तुलना में सर्वाधिक है. 21 अगस्त तक डेंगू रोगियों की संख्या 530 थी.

यहां स्थित फलस्तीनी दूतावास के प्रथम सचिव अब्द एलराजेग अबू जाजेर को बुधवार को चाणक्यपुरी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि उनके दो बेटों- अशरफ (23) और अमजद (16) को आज एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

राजनयिक (45) ने कहा कि फिल्म निर्माण से जुड़ा अशरफ एक महीने पहले भारत आया था, जबकि अमजद यहां के एक स्कूल में पढ़ता है.

दक्षिणी दिल्ली के महापौर सुभार्ष आर्य ने कहा, \'\'शहर में पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 250 मामले सामने आए हैं. डेंगू रोगियों की कुल संख्या आज तक 780 हो गई.\'\'

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment