दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे केजरीवाल, बेहतर पुलिस व्यवस्था के लिए सुझाव दिये

Last Updated 28 Feb 2015 06:15:57 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने वहां पुलिस बल के कामकाज की समीक्षा करने के साथ साथ शहर में कानून व्यवस्था और खासतौर पर महिला सुरक्षा में सुधार के लिए सुझाव दिये.




दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

केजरीवाल ने पीएचक्यू में करीब तीन घंटे बिताये और इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया भी थे.

केजरीवाल को दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने शहर में पुलिस व्यवसथा के अनेक पहलुओं पर विस्तार से प्रस्तुतिकरण दिया और पुलिस बल द्वारा इस्तेमाल में लाई जा रहीं कुछ आधुनिक तकनीकों की भी जानकारी दी.

मुख्यमंत्री ने पुलिस नियंत्रण कक्ष की कार्यप्रणाली को भी समझा.

पुलिस मुख्यालय के दौरे के बाद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि वह दिल्ली पुलिस के कामकाज के तरीके को देखकर बहुत खुश हैं और सरकार की ओर से पूरी तरह समर्थन का आश्वासन देते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस अलग-अलग नहीं हैं. हम एक इकाई हैं.’’

इस बैठक में बस्सी ने शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया से अनुरोध किया कि बच्चियों को स्कूलों से ही आत्मरक्षा प्रशिक्षण देना शुरू किया जाए.?

बस्सी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब मैंने केजरीवाल से उनके शपथ ग्रहण के बाद मुलाकात की थी तो उनसे अनुरोध किया था कि दिल्ली पुलिस मुख्यालय आयें और मुझे खुशी है कि वह आज आये.’’

पुलिस आयुक्त ने साफ किया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और दिल्ली पुलिस के बीच किसी तरह की टकराव की स्थिति नहीं है.

एक दिन पहले ही केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment