दिल्ली में न्यूनतम तापमान पहुंचा 1.3 डिग्री से.

Last Updated 30 Jan 2015 05:43:21 AM IST

पहाड़ों से होकर आने वाली बर्फीली हवाओं की ठंडक ने बृहस्पतिवार दिल्ली को इस सीजन का सबसे सर्द दिन बना दिया.


दिल्ली में न्यूनतम तापमान पहुंचा 1.3 डिग्री से. (फाइल फोटो)

वहीं दूसरी ओर पिछले पांच वष्रों का रिकार्ड भी टूट गया. बृहस्पतिवार को जाफरपुर इलाके में न्यूनतम तापमान गिरकर महज 1.3 डिग्री सेल्सियस रह गया.

जबकि मुंगेशपुर इलाके का न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री से. दर्ज किया गया. दिल्ली का औसत न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो औसत से 4 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

चटख धूप खिलने के बावजूद अधिकतम तापमान औसत से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क कर 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. पिछले पांच वष्रों के दौरान दिल्ली का तापमान इतना कम कभी दर्ज नहीं किया गया था. आजादी से पहले 1935 में 16 जनवरी को दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिरकर 0.6 डिग्री सेल्सियस रह गया था जो अब तक का रिकार्ड है.

पिछले दो दिनों से दिन में जिस तरह से चटख धूप खिल रही थी उससे लोगों को लगा कि सर्दी जा रही है. लेकिन मौसम विभाग की माने तो सर्दी गई नहीं है. आने वाले दिनों में और कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. इसके साथ ही अगले सप्ताह बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है.

वहीं बृहस्पतिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान रिकार्ड स्तर तक नीचे लुढ़का. बुधवार को यहां का न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जिससे बृहस्पतिवार का न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में शुक्रवार को तापमान 19 व 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. इसके साथ ही सुबह के वक्त घना कोहरा छाये रहने की संभावना है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment