लवली को चुनाव समिति की कमान

Last Updated 25 Nov 2014 05:33:40 AM IST

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी सभी महत्वपूर्ण कमेटियों की घोषणा कर दी है.




कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली (फाइल फोटो)

इसमें सबसे अहम चुनाव समिति की कमान प्रदेश अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली को दी गई है. पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और अजय माकन को भी इस समिति में बतौर सदस्य शामिल किया गया है. शीला दीक्षित ने हालांकि चुनाव लड़ने से मना किया है लेकिन चुनाव प्रचार में सक्रियता से भाग लेने को हामी भरी है.

सोमवार को कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने प्रदेश चुनाव कमेटी, घोषणा पत्र कमेटी, अनुशासन कमेटी और प्रचार कमेटी की घोषणा कर दी है. प्रदेश चुनाव कमेटी में अरविन्दर सिंह सहित 23 सदस्य हैं. इनके अलावा हारून युसूफ, कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी व अजय माकन, आरके धवन, डा. कर्ण सिंह, परवेज हाशमी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, जेपी अग्रवाल तथा चौधरी प्रेम सिंह इसके सदस्य हैं. शीला दीक्षित का नाम चुनाव कमेटी में आठवें नम्बर पर है. 

 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मनीष चतरथ तथा नसीब सिंह, प्रवक्ता मुकेश शर्मा, पूर्व सांसद रमेश कुमार, महाबल मिश्रा, पूर्व विधायक जय किशन, हसन अहमद, देवेन्द्र यादव, सुरेन्द्र कुमार, कंवर करण सिंह, दक्षिण दिल्ली निगम में विपक्ष के नेता फरहाद सूरी तथा पूर्व पाषर्द महमूद जिया को भी चुनाव समिति में शामिल किया गया है. इसके अलावा प्रदेश युवा कांग्रेस, सेवा दल तथा  प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्षों को भी इसमें शामिल किया गया है.

चुनाव समिति प्रदेश के सभी सत्तर सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर उनके नाम केन्द्रीय चुनाव समिति को भेजती है. इसलिए प्रदेश स्तर पर उम्मीदवारों के चयन में इस कमेटी की अहम भूमिका होती है. इस कमेटी की घोषणा होते ही कांग्रेस में चुनावी हलचल तेज हो जाएगी. इसमे अलावा चुनाव घोषणापत्र कमेटी के अध्यक्ष का पद पूर्व मंत्री डा ए के वालिया को दिया गया है. हारून युसूफ, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ, मतीन अहमद, पूर्व मंत्री डा किरण वालिया, डा नरेन्द्र नाथ, रमाकान्त गोस्वामी, मुकेश शर्मा, बिजेन्दर सिंह, चरण सिंह कंडेरा, विजय लोचव, मालाराम गंगवाल, अभिजीत सिंह गुलाटी, मुकेश गोयल, चतर सिंह, वरयम कौर आदि इसके सदस्य हैं.

चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष का पद कांग्रेस विधायक दल नेता हारून युसूफ को दिया गया है. पूर्व मंत्री राज कुमार चौहान तथा छह पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह साहनी, आसिफ खान, कंवर करन सिंह, हरिशंकर गुप्ता, अनिल भारद्वाज तथा भीष्म शर्मा इसके सदस्य हैं. चौबीस सदस्यीय चुनाव प्रचार समिति में दिल्ली युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित मलिक, दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष ओनिका मल्होत्रा, रागिनी नायक, संजय पुरी तथा अमृता धवन को भी शामिल किया गया है. अनुशासन समिति का अध्यक्ष अभिजीत सिंह गुलाटी को बनाया गया है. इस कमेटी के 6 सदस्यों में जगजीवन शर्मा तथा ब्रजमोहन शर्मा को शामिल किया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment