डीडीए हाऊसिंग योजना के लिए 9 अक्टूबर तक मिलेगा फार्म, 29 अक्टूबर को लकी ड्रॉ

Last Updated 01 Sep 2014 12:10:08 PM IST

दिल्ली में अपना हो एक घर. इस सपने को साकार करने के लिए डीडीए हाऊसिंग योजना सोमवार से फार्म दे रही है.


DDA vice chairman Balvinder Kumar (file photo)

डीडीए हाऊसिंग योजना में करीब 25 हजार 34 फ्लैट हैं, ये फार्म 9 अक्टूबर तक भरे जाएंगें और 29 अक्टूबर को लकी ड्रॉ खोला जाएगा.

डीडीए ने पहले चरण में 15 लाख आवेदन फार्म छपवाये हैं. इस हाऊसिंग योजना के फार्म राजधानी की चिह्नित 13 बैंकों की सभी शाखाओं में मिलेंगे.

हाऊसिंग योजना की शुरुआत डीडीए उपाध्यक्ष बलविन्दर कुमार सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे विकास सदन स्थित नागरिक सुविधा केंद्र में विधिवत रूप से कर दिया है. इस हाऊसिंग योजना में कुल 25,034 फ्लैट शामिल हैं. इसमें 22,627 फ्लैट वन बेडरूम, 700 ईडब्ल्यूएस, 1707 फ्लैट बड़े फ्लैट होंगे.

इन फ्लैटों की कीमत 5.40 लाख से लेकर 1.20 करोड़ के बीच होगी. इसमें 10,875 फ्लैट रोहिणी सेक्टर-34 व 35 में हैं. 2360 फ्लैट द्वारका, 2920 फ्लैट नरेला/सिरसपुर, 6422 फ्लैट नरेला सेक्टर जी-2 व जी-8 में हैं. इसके अलावा बाफी फ्लैट विभिन्न क्षेत्रों में हैं. 811 फ्लैट पुराने हैं.

फार्म डाउन लोड करने के लिए यहां क्लिक करें  dda.org.in

इससे पूर्व डीडीए अधिकारियों ने सभी 13 बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक की. डीडीए ने बैंक अधिकारियों को हिदायत दी है कि आवेदकों को फार्म मिलने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. नियमित ग्राहकों को परेशानी न हो.

इसके लिए जरूरत के मुताबिक अलग से काउंटर लगाने को कहा गया है. हालांकि डीडीए के अधिकारियों का मानना है कि अभी भीड़ कम होगी. जब भीड़ बढ़ेगी तो काउंटर बढ़ा दिये जाएंगे.

इन बैंकों में मिलेंगे फार्म

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, सिंडीकेट बैंक, कारपोरेशन बैंक, यूनियन बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, इंडुसंड बैंक, कोटक महेंद्रा बैंक, यश बैंक व एक्सिस बैंक.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment