प्रशासनिक फेरबदल पर राजनीति करने के लिए भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया

Last Updated 30 Aug 2014 10:52:01 PM IST

भाजपा ने पार्टी पर दिल्ली में नौकरशाही का ‘भगवाकरण’ करने का प्रयास करने का आरोप लगाने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.


दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय (फाइल फोटो)

भाजपा ने कहा कि कांग्रेस को प्रशासनिक फेरबदल पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने एक बयान में कहा, ‘‘दो दिन पहले ही उन्होंने (कांग्रेस) डी एम सपोलिया को दिल्ली के मुख्य सचिव पद पर नियुक्ति का यह कहते हुए स्वागत किया था कि वह उनकी पसंद थे. लेकिन उन्होंने जब प्रशासनिक फेरबदल किये तो कांग्रेसियों ने उसे भगवाकरण करार दिया. दो दिन में क्या हो गया कि वह अपनी पसंद के व्यक्ति से खुश नहीं.’’

कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की थी और उनका ध्यान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नौकरशाही का ‘‘भगवाकरण’’ करने के प्रयास की ओर दिलाया था, जहां दिल्ली पुलिस के 20 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है.’’

उपाध्याय ने कहा, ‘‘चुनाव आयोग के निर्देश और राष्ट्रपति शासन के चलते गत एक वर्ष के दौरान नियमित स्थानांतरण के आदेश नहीं हुए और ऐसे 25 पुलिस थाने थे जहां थाना प्रभारियों का तीन से चार वर्ष से स्थानांतरण नहीं किया गया था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में स्थानांतरण रोकना संभव नहीं था और यह भी तथ्य है कि दिल्ली पुलिस में स्थानांतरण दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता. इसलिए इन स्थानांतरणों को राजनीतिक रंग देकर कांग्रेस मात्र हताशा जता रही है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment