सीसैट विवाद: श्याम रूद्र पाठक और 27 छात्रों को अदालत से मिली जमानत

Last Updated 31 Jul 2014 09:56:38 PM IST

संघ लोक सेवा आयोग के संचालित सिविल सेवा परीक्षा में भाषा के आधार पर कथित भेदभाव के खिलाफ आंदोलन कर रहे समाजसेवी श्याम रूद्र पाठक एवं कई अन्य छात्रों को रोहिणी जिला अदालत से जमानत मिल गई.


सीसैट विवाद: पाठक-छात्रों को अदालत से मिली जमानत (फाइल फोटो)

दिल्ली पुलिस ने बुधवार रात उत्तर दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके से पाठक सहित लगभग 27 छात्रों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए लोगों पर दंगा भड़काने और भाषा के आधार पर विद्वेष फैलाने का मामला दर्ज किया गया था.
   
सूत्रों के मुताबिक, मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सचिन गुप्ता की अदालत ने शाम 7:30 बजे पाठक एवं अन्य छात्रों को जमानत दे दी.

पाठक एवं 27 छात्रों को पुलिस ने मुखर्जी नगर और तिमारपुर थाना क्षेत्रों से हिरासत में लिया था.
   
गौरतलब है कि बुधवार देर रात मुखर्जी नगर इलाके में एक छात्र की मौत की अफवाह के बाद भड़के छात्रों ने कई जगह कथित तौर पर तोड़फोड़ की थी.

इससे पहले, पुलिस ने सीसैट के विरोध में आमरण अनशन कर रहे छात्रों को जबरन उठाकर उनका टेंट और सारा सामान हटा दिया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment