बहरीन के राजनयिक पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज

Last Updated 26 Dec 2013 05:47:26 AM IST

बहरीन के एक राजनयिक के खिलाफ अपनी हाउसिंग सोसाइटी की एक महिला प्रबंधक के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने को लेकर यहां एक मामला दर्ज किया गया है.


बहरीन के राजनयिक पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज

हालांकि राजनयिक को प्राप्त विशेषाधिकारों के चलते उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है.

पुलिस ने बताया कि 9 दिसम्बर को दक्षिण मुंबई सोसाइटी की प्रबंधक से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने और उन्हें गालियां देने को लेकर बहरीन के महावाणिज्य दूत मोहम्मद अब्दुल अजीज अल खाजा के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.

49 वर्षीय पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 9 दिसम्बर को मरम्मत कार्यों को लेकर इमारत की एक लिफ्ट के बंद रहने पर खाजा ने अपना आपा खो दिया. पुलिस ने इस सिलसिले में प्राप्त शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि खाजा लिफ्ट के दरवाजे को पीट रहे थे, तभी प्रबंधक ने उन्हें देखा और संयम रखने को कहा क्योंकि लिफ्ट की मरम्मत हो रही थी.

हालांकि, खाजा नहीं रुके और उनके कार्यालय में तोड़फोड़ की.
पीड़िता ने यह आरोप भी लगाया कि खाजा ने उन्हें स्पर्श किया और उन्हें गालियां दी. पीड़िता ने मालाबार हिल पुलिस से संपर्क किया जिसने प्राथमिक जांच की और इस सिलसिले में एक शिकायत दर्ज की. 

हालांकि, खाजा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस मौके पर नहीं पहुंची क्योंकि उन्हें राजनयिक छूट प्राप्त है. पुलिस ने बताया कि खाजा ने इमारत में 20 दिसम्बर को एक बार फिर से कथित तौर पर हंगामा करने की कोशिश की. महिला ने बताया कि वह पिछले 10 साल से सोसाइटी में काम कर रही है. बहरीन के राजनयिक वहां पिछले पांच साल से रह रहे हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment