मध्यप्रदेश में ‘जल महोत्सव’ के लिये हनुवंतिया टापू पर बसाया जा रहा तंबुओं का गांव

Last Updated 02 Dec 2016 11:10:05 AM IST

जल क्रीड़ा के शौकीन सैलानियों को लुभाने के लिये मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (एमपीएसटीडीसी) खंडवा जिले में हनुवंतिया टापू को ‘जल महोत्सव’ के दूसरे संस्करण के लिये तैयार कर रहा है.




(फाइल फोटो)

एमपीएसटीडीसी के एक आला अधिकारी ने गुरुवार बताया कि नर्मदा नदी पर बनी इंदिरा सागर बांध परियोजना के पास स्थित हनुवंतिया टापू पर ‘जल महोत्सव’ 15 दिसंबर से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलेगा.

जल क्रीड़ा गतिविधियों के इस आयोजन के लिये इस टापू पर एक निजी कम्पनी की मदद से सैलानियों के लिये करीब 125 तंबुओं का गांव बसाया जा रहा है.
    
उन्होंने बताया कि महीने भर चलने वाले ‘जल महोत्सव’ के दौरान हनुवंतिया टापू से करीब 10 किलोमीटर दूर बोरियामाल टापू पर भी सैलानियों के लिये 20 तंबू लगाये जाने की योजना है.


    
अधिकारी ने बताया कि ‘जल महोत्सव’ के दौरान इंदिरा सागर बांध परियोजना के विशाल जल भराव क्षेत्र में क्रूज और मोटर बोटों के साथ दो हाउस बोट भी उतारी जायेंगी.
    
एमपीएसटीडीसी ने हनुवंतिया टापू पर जल क्रीड़ा परिसर बनाकर पर्यटन सुविधाएं विकसित की हैं. इस टापू पर पिछले साल से ‘जल महोत्सव’ का सिलसिला शुरू किया गया था. 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment