मध्य प्रदेश में नर्सों की हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

Last Updated 25 Oct 2016 04:07:21 PM IST

मध्य प्रदेश में सात सूत्रीय मांगों को लेकर सरकारी अस्पतालों की नर्स एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं.




(फाइल फोटो)

हालांकि, मरीजों की परेशानी के मद्देनजर नर्सें आवश्यक सेवाएं दे रही हैं.

राज्य में सातवें वेतनमान सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सें मंगलवार सुबह से हड़ताल पर हैं. चिकित्सा महाविद्यालयों के अस्पतालों से लेकर अन्य अस्पतालों में नर्सें धरना प्रदर्शन कर रही हैं. इसके चलते स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं.

राज्य में इन दिनों डेंगू, चिकिनगुनिया आदि बीमारियों का असर बना हुआ है, अस्पतालों में मरीजों की भीड़ है. इसी बात को ध्यान में रखकर नर्सों ने आवश्यक सेवाएं देने का फैसला लिया है.

संयुक्त नर्स एसोसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष रेखा परमार ने बताया कि यह एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल है. यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो राज्यभर के अस्पतालों की नर्स नौ नवंबर से बेमियादी हड़ताल पर जाएंगी.

प्रदेशव्यापी एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल में राज्य की 20,000 से ज्यादा नर्सें हिस्सा ले रही हैं. वहीं विभिन्न अस्पतालों का प्रशासन मरीजों को सहूलियत देने के लिए प्रशिक्षणरत नर्सिंग स्टाफ की मदद ले रहा है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment