भोपाल में गांधी मेडिकल कॉलेज की प्रवेश के लिए कांउसलिंग पर उठे सवाल, छात्रों ने किया हंगामा

Last Updated 01 Oct 2016 12:27:52 PM IST

मध्यप्रदेश के भोपाल में गांधी मेडिकल कॉलेज के छात्र और अभिभावक मेडिकल प्रवेश की कांउसलिंग पर सवाल उठा रहे हैं.




(फाइल फोटो)

दरअसल शुक्रवार को गांधी मेडिकल कॉलेज में कांउसलिंग के दौरान छात्रों ने हंगामा किया. कॉलेज आवंटन सूची जारी नहीं होने से छात्र और अभिभावक परेशान होते रहे.

जिसके बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. अधिकारी एमपी ऑमनाइन में गड़बड़ी का हवाला देते रहे. देर रात छात्रों को एसएमएस आया कि एमपी ऑनलाइन की साइट में गड़बड़ी है.

जबकि रात 11:58 बजे सर्वर चालू होने पर महज दो मिनट के अंदर पूरी सीट अलॉट कर दी गई.

आपको बता दें कि प्रवेश के लिए कुल 871 सीट थीं. वहीं छात्र और अभिभावक इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं. छात्र और अभिभावक अभी भी धरने पर बैठे हैं. छात्र अपनी मांग पर अड़े है.

वहीं हंगामे के बाद देर रात अपर मुख्य सचिव प्रभांशु कमल भी गांधी मेडिकर कॉलेज पहुंचे.

आपको बता दें कि शुक्रवार रात 12 बजे कर एडमिशन होना था. सुप्रिम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 30 सिंतबर रात 12 बजे तक किए जा सकते है, वहीं झडीएमई जीएस पटेल ने पल्ला झाड़ते हुए सारा दोष एमपी ऑनलाइन पर थोप रही हैं.

देंखे विडियो-






 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment