इंदौर में धूम-धाम से मनाया गया 70वां स्वतंत्रता दिवस

Last Updated 15 Aug 2016 02:52:49 PM IST

देश का 70वां स्वतंत्रता दिवस सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में परंपरागत जोशो-खरोश के साथ मनाया गया और आजादी के संघर्ष में शामिल विभूतियों को गर्व से याद किया गया.




इंदौर में धूम-धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह रुस्तमजी सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (आरएपीटीसी) के मैदान पर आयोजित हुआ.

प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने इस समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर तिरंगा फहराकर रस्मी परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश पढ़ा.

मलैया ने पिछले एक वर्ष के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों और अलग-अलग संस्थाओं के प्रतिनिधियों को पुरस्कृत भी किया.

उन्होंने इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों तथा मीसाबंदियों को सम्मान भी किया. 

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साह और उमंग के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

शहर के कई स्थानों पर झंडावंदन के कार्यक्रम आयोजित किये गये.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment