मध्य प्रदेश: सेल्फी के चक्कर में छह युवक पानी में बहे, दो की मौत

Last Updated 02 Jul 2016 01:03:23 PM IST

सेल्फी लेने के चक्कर में जान गंवाने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर का है.




(फाइल फोटो)

यहां छह दोस्तों की टोली पिकनिक मनाने गई थी. नदी में नहाते हुए सेल्फी लेने में ये इतने मग्न हो गए की पानी के अचानक बढ़ते जलस्तर तक का होश नहीं रहा और सभी छह युवक पानी में बह गए, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई.

गुरूवार शाम नरसिंहपुर के 18 साल के सुंदरम साव और 22 साल के हार्दिक सिंघई अपने चार अन्य मित्रों के साथ पास के ही सेढ़ नदी घाट पिकनिक मनाने गए थे. हालांकि जब ये सभी नदी में नहाने पहुंचे तब नदी में पानी इतना अधिक नही था. लेकिन जैसे ही जल स्तर बढ़ा इन्हें पानी के साथ सेल्फी लेने की सूझी. ये सभी मोबाइल से सेल्फी लेने में इतने मशगूल हुए की कब पानी ने इन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया इन्हें पता तक नहीं चला और एक-एक करके सभी पानी में समा गए. हालांकि चार युवकों को तो स्थानीय लोगों ने बचा लिया लेकिन सुंदरम और हार्दिक पानी में बह गए.

करीब 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव को गोताखोरों ने खोजा.

दरअसल, सेढ़ नदी एक पहाड़ी नदी है और यहां पहाड़ों में तेज बारिश की वजह से पानी कब बढ़ जाए पता भी नहीं चलता.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment