व्यापम घोटाले का मुख्य आरोपी रमेश शिवहरे चार साल बाद यूपी के कानपुर से गिरफ्तार

Last Updated 04 May 2016 02:38:55 PM IST

मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले के मुख्य आरोपी रमेश शिवहरे को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने सीबीआई के साथ संयुक्त अभियान में बुधवार को कानपुर में गिरफ्तार कर लिया.




व्यापम घोटाले का मुख्य आरोपी रमेश शिवहरे गिरफ्तार (फाइल फोटो)

सूबे के पुलिस महानिदेशक जाविद अहमद ने शिवहरे की गिरफ्तारी की पुष्टि की.

रमेश शिवहरे मध्य प्रदेश में व्यवसायिक शिक्षा परीक्षा मंडल (व्यापम) में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले में का मुख्य साजिशकर्ता बताया जाता है.

शिवहरे कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में छिपकर रह रहा था, जहां से उसे बुधवार सुबह गिरफ्तार किया गया. शिवहरे पर बिचौलियों के रूप में एक निश्चित राशि लेकर मुन्ना भाइयों की व्यवस्था कराने का आरोप है.

शिवहरे की गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

उसकी पत्नी महोबा जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी है.

सीबीआई ने शिवहरे के खिलाफ छह रिपोर्ट दर्ज कर रखी थी. कानपुर के काकादेव में कोचिंग क्लासेज चलाने वाले शिवहरे की तीन संस्थानों के कागजात भी सीबीआई अपने साथ ले गयी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment