पूर्व कांग्रेस नेता गुफरान-ए-आजम का निधन

Last Updated 02 Apr 2015 12:50:25 PM IST

कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद गुफरान-ए-आजम का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया.




कांग्रेस नेता गुफरान-ए-आजम (फाइल फोटो)

वह 70 वर्ष के थे और हृदय संबंधी रोग से पीड़ित थे.

आजम के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उन्हें छह-सात दिन पहले मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था और गुरुवार सुबह उनके शरीर के कई अंगों द्वारा काम करना बंद करने की वजह से उनका निधन हो गया.

उन्होंने कहा कि आजम का अंतिम संस्कार बुधवार भोपाल में किया जाएगा. वह 1980 में बैतूल से लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे.

गौरतलब है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य आजम को पार्टी आलाकमान के खिलाफ टिप्पणी करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण बर्खास्त कर दिया गया था.

हालांकि उन्होंने मध्य प्रदेश के कुछ पार्टी नेताओं के खिलाफ अदालत में मानहानि का मुकदमा भी दायर कर रखा था, जिसमें उन्हें पार्टी से बर्खास्त करने की कार्रवाई को चुनौती देते हुए कहा था कि इसमें नियम-प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया है.

प्रदेश की भाजपा सरकार ने आजम को मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड का पिछले कार्यकाल के दौरान अध्यक्ष भी नियुक्त किया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment