व्यापम मामले को लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा में हंगामा

Last Updated 19 Feb 2015 01:20:45 PM IST

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने गुरुवार को विधानसभा में लगातार दूसरे दिन भी हंगामा किया.




(फाइल फोटो)

इसके चलते कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.

प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस सदस्यों ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी.

इसे लेकर कई सदस्य एक साथ बोलने लगे. भाजपा सदस्यों ने भी इसका प्रतिकार करते हुए एक साथ बोलना शुरू कर दिया. परिणामस्वरूप सदन शोर-शराबे में डूब गया.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा ने सदस्यों से शांत रहने की अपील की लेकिन इसका कोई खास असर नहीं होता देख कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी.

इसके पहले बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन भी कांग्रेस ने राज्यपाल रामनरेश यादव पर घोटाले से सीधे तौर पर जुड़े होने का आरोप लगाते हुए अभिभाषण के लिए आए राज्यपाल का जमकर विरोध करते हुए कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment