जेएसडब्ल्यू स्टील को 35,000 करोड़ रुपए के झारखंड संयंत्र के लिए मिली पर्यावरण मंजूरी

Last Updated 26 Jun 2016 02:37:40 PM IST

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड को झारखंड में एकीकृत इस्पात इकाई और निजी उपयोग के लिये बिजली संयंत्र की स्थापना के लिए पर्यावरण मंजूरी मिल गयी है.




(फाइल फोटो)

इस पर 35,000 करोड़ रुपए का निवेश होगा. इससे 30,000 अतिरिक्त अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे. प्रस्ताव के मुताबिक कंपनी एक करोड़ टन सालाना क्षमता वाला इस्पात संयंत्र और 900 मेगावाट का निजी उपयोग के लिये बिजली संयंत्र स्थापित करेगी.

रांची जिले के सोनाहाटू ब्लाक के पास सात गांवों में 3,800 एकड़ में इसका टाऊनशिप फैला होगा.

पर्यावरण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘इस महीने की शुरआत में हमने जेएसडब्ल्यू झारखंड स्टील के प्रस्ताव को रांची जिले में निजी बिजली संयंत्र के साथ एकीकृत इस्पात संयंत्र स्थापित करने के प्रस्ताव को पर्यावरण मंजूरी दे दी.’

अधिकारी ने कहा कि पर्यावरण मंजूरी सरकार की विशेषज्ञ आकलन समिति (ईएसी) की सिफारिशों के आधार पर कुछ शतरें पर निर्भर करेगी.

अधिकारी ने कहा कि जेसडब्ल्यू ने झारखंड सरकार के साथ इस परियोजना के लिए समझौता किया था जिसकी लागत तकरीबन 35,000 करोड़ रपए है और इससे 20,000-30,000 रोजगार अप्रत्यक्ष रूप से सृजित होंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment