झारखंड में टीपीसी के सात उग्रवादी गिरफ्तार

Last Updated 22 May 2016 04:24:41 PM IST

झारखंड में रामगढ़ के मंडु इलाके में पुलिस ने प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) से अलग हुए संगठन त्रुतिया प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया.




(फाइल फोटो)

पुलिस अधीक्षक एम तमिलवानन ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों में बिरसा गंजू, ईर गंजू, जेथू गंजू, साईनाथ गंजू, प्रीतम गंजू, नरेश भुइयां और सुनील मंडल शामिल हैं.

गिरफ्तार व्यक्ति ने टीपीसी सदस्य के रूप में ट्रांसपोर्टरों, बड़े ठेकेदारों और  जिले के अन्य कारोबारी प्रतिष्ठानों से लेवी और जबरन धन वसूली का काम करते थे.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि गिरफ्तार लोगों ने हाल में ही मंडू पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत केन्द्रीय कोल फील्ड्स लिमिटेड की एक कोयला सफाई इकाई (वाशरी) में हमला करके 11 मजदूरों का अपहरण कर लिया था.

हालांकि बाद में उन्हें इस चेतावनी के साथ छोड़ दिया गया कि उनकी इजाजत के बगैर इस कोयला सफाई इकाई (वाशरी) में कोई काम नहीं होगा.

पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से दो देशी रिवाल्वर, पांच कारतूस, तीन मोटरसाइकिल और इलाके में संगठन के प्रचार के लिए तैयार किये गये पोस्टर बरामद किये हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment