झारखंड में भी उठी शराब पर प्रतिबंध की मांग, महिलाओं ने तोड़ी भट्टियां

Last Updated 14 Apr 2016 12:59:48 PM IST

झारखंड में भी शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग हाेने लगी है. कई जिलाें में महिलाएं सड़काें पर पहले भी उतर कर शराब भट्टियाें काे ताेड़ चुकी हैं.


(फाइल फोटो)

पड़ेसी राज्य बिहार में सरकार ने पूरे राज्य में हर तरह की शराब पर प्रतिबंध लगा दिया है.  घाेर नक्सल प्रभावित गुड़ाबांधा में शराबबंदी के लिए आदिवासी महिलाएं सड़काें पर उतर चुकी हैं.

महिलाआें का कहना है कि शराब उनका घर बरबाद कर रही है. जिस पैसे से परिवार का पेट भरना था, बच्चाें की पढ़ाई करानी थी, इलाज कराना था, उस पैसे काे शराब में फूंक दिया जा रहा है. लिवर खराब हाे रहे हैं. हिंसा बढ़ रही है.

शराब के कारण जाे हिंसा हाे रही है या जाे दुर्घटनाएं हाेती हैं, उन पर राेक लगेगी.शराब पीने से जाे गंभीर बीमारियां हाे रही हैं, उस पर राेक लगेगी.

झारखंड के 94 फीसदी विधायक राज्य में शराबबंदी चाहते हैं.  सिर्फ छह फीसदी विधायक चाहते हैं कि झारखंड में शराब पर प्रतिबंध नहीं लगे. शिबू सोरेन ने कहा कि झारंखड में पहले ही शराबबंदी होनी चाहिए थी. यह युवा पीढ़ी के लिए घातक है. लोगों को हड़िया के खिलाफ जागरूक करने की जरूरत है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment