सर्द हवाओं से ठिठुरा झारखंंड,आकाश में छाये बादल

Last Updated 18 Dec 2014 06:14:58 PM IST

झारखंड की राजधानी रांची में चल रही तेज सर्द हवाओं से लोग ठिठुरने लगे हैं.




सर्द हवाओं से ठिठुरा झारखंंड (फाइल फोटो)

तीन-चार दिनों तक आकाश में बादल छाये रहने के बाद मौसम साफ होने पर तापमान अचानक कम हो गया है. एक दिन में करीब छह डिग्री तापमान गिरा है.

मौसम विभाग के अनुसार एक-दो दिनों तक तेज हवाएं चलेंगी और कड़ाके की ठंड पड़ेगी. बुधवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री रिकार्ड किया गया. यह दिल्ली, लुधियाना व पटना जैसे शहरों के न्यूनतम तापमान से कम है.

राजधानी के लिए भी यह सामान्य से दो डिग्री सेसि नीचे है. आम तौर पर दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में न्यूनतम तापमान नौ से 10 डिग्री सेसि के बीच होना चाहिए. रांची में बुधवार को अधिकतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री सेसि नीचे (21.2 डिग्री सेसि) रिकार्ड किया गया.

मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक ठंड का व्यापक असर रहने का पूर्वानुमान जताया है. इसके अनुसार गुरुवार से शनिवार तक न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री सेसि के आसपास होने की उम्मीद है. 21 दिसंबर को आकाश में बादल छाये रहने की उम्मीद है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment