झारखंड में भी हुदहुद का प्रकोप, हवा और बारिश

Last Updated 12 Oct 2014 02:24:26 PM IST

झारखंड में भी चक्रवाती तूफान हुदहुद ने दस्‍तक दे दी है. राज्य के कई इलाकों में बारिश होने की खबर है. अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है.




झारखंड में हुदहुद

चक्रवाती तूफान हुदहुद का प्रकोप राजधानी रांची सहित कई जिलों में देखा जा रहा है. रांची में रविवार सुबह से ही हल्की बारिश शुरू हो गयी है.

चक्रवात से होने वाले खतरे के चलते आपदा प्रबंधन ने रांची, सिमडेगा, गुमला, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला, बोकारो और धनबाद में हाइ अलर्ट जारी कर दिया है.

राज्य सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. साथ ही सोमवार से लेकर चक्रवात के थमने तक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश भी दे दिया है. बिजली विभाग ने बैठक कर अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष निर्देश दिए हैं.

मौसम विभाग ने आगाह किया है कि चक्रवाती तूफान हुदहुद के चलते कच्चे मकानों को जबर्दस्त नुकसान हो सकता है. इसके प्रभाव से बड़े पेड़ उखड़ सकते हैं और रेल और सड़क परिवहन को आंशिक नुकसान पहुंच सकता है.

इस बात को ध्यान में रखते हुए 60 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कई ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है. 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment