पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा के निधन से छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक

Last Updated 28 Dec 2016 04:39:21 PM IST

अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा का बुधवार को निधन हो गया. उनके निधन से छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है.


सुंदर लाल पटवा का निधन (फाइल फोटो)

वहीं प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है.

पटवा के निधन पर प्रदेश के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, "पटवा मेरे परम मित्रों में से थे और उनका बिछोह अत्यंत दुखदायी है. पटवा सदा गरीबों और शोषितों के कल्याण के प्रति समर्पित रहे हैं. उनका प्रदेश के विकास में अभूतपूर्व योगदान था."

प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, "पटवा ने अपने सुदीर्घ सार्वजनिक जीवन में विभिन्न पदों पर रहते हुए जनता को मूल्यवान सेवाएं दी. अविभाजित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए पटवा ने आम जनता के जीवन में बदलाव लाने के लिए अनेक योजनाएं शुरू कीं, जिसका लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को भी मिला."

उन्होंने कहा, "पटवा के निधन से भारतीय लोकतंत्र के एक सुनहरे अध्याय का अंत हुआ है. उनका निधन हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है."

मुख्यमंत्री ने पटवा के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment