छत्तीसगढ़ में पांच किलोग्राम वजनी प्रेशर बम बरामद

Last Updated 07 Dec 2016 04:03:09 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सुकमा जिले में पुलिस ने पांच किलोग्राम वजनी एक प्रेशर बम बरामद किया है.




प्रेशर बम बरामद (फाइल फोटो)

सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 74वीं बटालियन के दल ने सड़क किनारे पांच किलोग्राम का एक बारूदी सुरंग (प्रेशर बम) बरामद किया है.
  
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुरकापाल शिविर से आज सीआरपीएफ के गस्ती दल को गस्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब मुकरम नाला के करीब पहुंचा तब वहां प्रेशर बम होने की जानकारी मिली.

बाद में गश्ती दल ने बम को बरामद कर लिया और उसे नष्ट कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल ने नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है.
  
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली इस महीने की दो तारीख से आठ तारीख तक पिपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) सप्ताह मना रहे हैं.
  
नक्सली सप्ताह को ध्यान में रखकर क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment