प्रदेश कांग्रेस का आरोप, फोन टैप करवा रही है छत्तीसगढ़ सरकार

Last Updated 28 Nov 2015 10:00:02 AM IST

छत्तीसगढ़ की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि वह राजनैतिक विरोधियों का फोन टैप करवा रही है.




छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने शनिवार को रायपुर में कहा कि भाजपा सरकार राजनैतिक दुर्भावना के कारण और निजी स्वार्थ साधने के लिये विरोधियों के फोन टैप करवा रही है.

बघेल ने आरोप लगाए कि फोन टैपिंग की साजिश राज्य में लंबे समय से चल रही है. यह व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन है.

उन्होंने कहा कि राज्य में नक्सल नियंत्रण के नाम पर फोन टैप करने वाली महंगी मशीनें खरीदी गयी हैं. इनका उपयोग अपराधियों पर नहीं बल्कि राजनैतिक विरोधियों की जासूसी के लिये किया जा रहा है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि जेल मे बंद अपराधी जेल परिसर में खुले आम फोन का प्रयोग कर रहे है, उस पर सरकार नियंत्रण नहीं रख पा रही है. लेकिन माओवादियों की गतिविधियों पर नजर रखने के नाम पर खरीदी गयी फोन टैप करने वाली मशीनों का दुरूपयोग प्रदेश के मंत्रियों, नेताओं और अधिकारियों के फोन टैप करने में किया जा रहा है.

बघेल ने आरोप लगाया कि राज्य में सरकार में बैठे उच्च सत्ताधीशों के इशारे पर बिना उचित कारण और विधिवत प्रक्रिया का पालन किये केवल राजनैतिक स्वार्थ और दुर्भावनावश फोन टैपिंग करवाया जा रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment