छत्तीसगढ़ के गुजराती समाज के तीन सौ लोग नहीं लेंगे गैस सब्सिडी

Last Updated 20 Apr 2015 04:27:00 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर छत्तीसगढ़ गुजराती समाज के 300 से अधिक लोगों ने रसोई गैस सब्सिडी छोड़ने का संकल्प लिया है.


(फाइल फोटो)

राजधानी रायपुर के देवेन्द्र नगर स्थित पाटीदार टिम्बर भवन में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से आए गुजराती समाज के 304 लोगों ने स्वेच्छा से यह संकल्प लिया.

एन.आर.जी. फाउन्डेशन के अध्यक्ष और धरसींवा क्षेत्र के विधायक देवजी भाई पटेल के नेतृत्व में संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुजराती समाज का यह संकल्प अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक है. स्वेच्छा से गैस सब्सिडी छोड़ने का यह संकल्प समाज के नागरिकों के विचारों को स्थापित करता है. देश में अपनी तरह का यह पहला कार्यक्रम है. इसके लिए गुजराती समाज के सदस्य बधाई के पात्र हैं.

विधायक पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर गुजराती समाज के सदस्यों का स्वेच्छा से रसोई गैस सब्सिडी छोड़ने का यह फैसला देश के विकास में उनका योगदान है.

उन्होंने इसके लिए गुजराती समाज के नागरिकों को आभार प्रकट किया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment