छत्तीसगढ़ के चार हजार से ज्यादा स्कूलों में शौचालय नहीं

Last Updated 25 Mar 2015 03:33:45 PM IST

छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वीकार किया है कि राज्य के चार हजार से ज्यादा स्कूलों में शौचालय नहीं है.




(फाइल फोटो)

राज्य विधानसभा में मंगलवार को कांग्रेस के सदस्य बृहस्पत सिंह के सवाल के जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि राज्य के 4068 शासकीय स्कूलों में शौचालय की व्यवस्था नहीं है. इनमें 2821 प्राथमिक स्कूल, 761 माध्यमिक शालाओं और 486 हायर सेकेंडरी स्कूल ऐसे हैं जहां शौचालय नहीं है.

कश्यप ने बताया कि इस वर्ष 19 फरवरी तक की स्थिति में राज्य के बलौदाबाजार जिले के 667 स्कूलों में, जशपुर जिले के 422 स्कूलों में, सूरजपुर जिले के 396 स्कूलों में, बस्तर जिले के 338 स्कूलों में, गरियाबंद जिले के 288 स्कूलों में, बीजापुर जिले के 288 स्कूलों में, सुकमा जिले के 228 स्कूलों में, बलरामपुर जिले के 178 स्कूलों में, कबीरधाम जिले के 167 स्कूलों में, दंतेवाड़ा जिले के 164 स्कूलों में, कांकेर जिले के 124 स्कूलों में, कोरिया जिले के 121 स्कूलों में और सरगुजा जिले के 119 स्कूलों में शौचालय नहीं है.

उन्होंने बताया कि वहीं राज्य के कोरबा जिले के 26 स्कूलों में, जांजगीर जिले के 33 स्कूलों में, बिलासपुर जिले के 27 स्कूलों में, मुंगेली जिले के 90 स्कूलों में, राजनांदगांव जिले के 28 स्कूलों में, बेमतरा जिले के 54 स्कूलों में, धमतरी जिले के 81 स्कूलों में और कोंडागांव जिले के 42 स्कूलों में शौचालय नहीं है.

मंत्री ने बताया कि रायपुर, महासमुंद, बालोद, दुर्ग और रायगढ़ ऐसे जिले हैं जहां सभी स्कूलों में शौचालय हैं.

कश्यप ने बताया कि जिन स्कूलों में शौचालय नहीं है वहां कब तक शौचालय बनाए जाएंगे इस संबंध में समयसीमा बताना संभव नहीं है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment