छत्तीसगढ़ ठंड से बेहाल, जशपुर में एक व्यक्ति की मौत

Last Updated 20 Dec 2014 03:07:01 PM IST

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के किनकेल गांव में एक व्यक्ति की ठंड से मौत हो गयी है.


(फाइल फोटो)

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस अचंल में पड़ रही कड़ाके की ठंड से किनकेल गांव में शंकर नगेशिया की मौत का मामला दर्ज किया गया है.

पंडरापाठ के पहाड़ी क्षेत्र में पारा 0 डिग्री सेल्सियस पर लुढक जाने से यहां जगह-जगह बर्फ का नजारा देखने को मिला. यहां के छिछलीरौनी, कैलागुफा और खुडियारानी गुफा के आसपास खेत और घास से भरे मैदान में ओस की जमी बूंदों के कारण यह पहाड़ी अचंल सफेद चादर ओढे हुए दिखाई दिया.

यहां सर्दी के बदले हुए तेवर ने शहरी और ग्रामीण अंचल के लोगों को ठिठुरा दिया है. शुक्रवार रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही. जिले का मनोरा और बगीचा विकासखंड में शीत लहर का जोर तीन दिनों से लगातार जारी है.

सर्द हवाओं के चलते रात में पारा लगातार नीचे आ रहा है. ठंड के यही तेवर बना रहा तो इस बार ठंड से सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment