पांच ईनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Last Updated 18 Dec 2014 04:36:51 PM IST

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में गुरुवार को पांच ईनामी नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.


(फाइल फोटो)

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों के सामने पांच नक्सलियों राजाराम कश्यप, बरसा सुखराम, धनरीराम, लखु उर्फ मोती कश्यप और रामूराम अलामी ने आत्मसमर्पण कर दिया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजाराम कश्यप नक्सलियों के मिलिट्री कंपनी के सेक्सन ए में डिप्टी कमांडर था और बारसा सुखराम सेक्सन बी का डिप्टी कमांडर था. दोनों के सिर पर राज्य सरकार ने आठ लाख रूपए का ईनाम घोषित किया था.

वहीं, घनरीराम माओवादियों के मिलिट्री प्लाटून का सक्रिय सदस्य था और उसके सिर पर दो लाख रूपए का ईनाम घोषित था.

अधिकारियों ने बताया कि दो अन्य नक्सली सदस्य लखु उर्फ मोती कश्यप और रामूराम अलामी पिछले कुछ समय से नक्सली आंदोलन से जुड़े हुए हैं. दोनों के सिर पर एक लाख रूपए का ईनाम घोषित है.

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि आंध्रप्रदेश के नक्सली नेता उसके साथ अन्याय करते हैं तथा वह आदिवासियों की हत्या और विकास के कामों को नुकसान पहुंचाए जाने से आहत थे. इसलिए उन्होंने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है.

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों को राज्य सरकार की समर्पण नीति के तहत सुविधाएं दी जाएगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment