अब दुर्ग में होगा यूएवी का बेस सेंटर, नक्सली गतिविधियों पर नजर रखने में होगी आसानी

Last Updated 02 Sep 2014 04:33:41 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में इस्तेमाल किये जा रहे मानव रहित विमान (यूएवी) का बेस सेटर अब हैदराबाद से बदलकर दुर्ग किया जा रहा है.




(फाइल फोटो)

इससे अर्द्धसैनिक बलों को नक्सली गतिविधियों पर नजर रखने में आसानी होगी.

नक्सली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दो साल पहले यूएवी का पहली बार इस्तेमाल शुरू किया गया था. माड और पश्चिम बस्तर इलाके में स्थित नक्सल ठिकानों की इससे तस्वीरें मिल रही हैं. जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई में काफी मदद मिली है.

तकनीकी कारणों से रिमोट चलित यूएवी के संचालन के लिए हैदराबाद में बेस सेंटर बनाया गया था. लेकिन यहां से बस्तर की दूरी अधिक होने से विशेष परिस्थिति में यूएवी की मदद तुरंत उपलब्ध नहीं हो पाती.

बीते वर्ष झीरम कांड के दौरान यूएवी के वक्त रहते नहीं पहुंच पाने से नक्सली गतिविधयों की जानकारी तत्काल नहीं मिल सकी थी. जिसके बाद छत्तीसगढ़ शासन ने यूएवी का बेस सेंटर हैदराबाद से दुर्ग किये जाने का प्रस्ताव केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भेजा था.

केन्द्र से मिली मजूंरी के बाद अब दुर्ग में बेस सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

सूत्रों के अनुसार पक्षी की तरह यूएवी 50 फीट उंचाई से भी जंगल या जमीन की स्पष्ट तस्वीरें ले पाने में समर्थ होता है. यह रात में आसानी से उडान भर सकता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment