छत्तीसगढ़ में सात सौ किलोग्राम विस्फोटक जब्त

Last Updated 29 Aug 2014 05:27:13 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में पुलिस ने 700 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया.




(फाइल फोटो)

इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

बस्तर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के नगरनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने 692 किलोग्राम के जिलेटन छड़ और अमोनियम नाइट्रेट पाउडर बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक असगर खान (42) और सहयोगी जगरनाथ (21) को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिकअप वाहन से गुरुवार को ओडीशा से बस्तर के लिए विस्फोटक रवाना किया गया था. वाहन जब नगरनार थाना क्षेत्र में पहुंचा तब पुलिस दल ने वाहन को रोककर तलाशी ली और इस वाहन को जब्त कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों ने बताया कि वह जगदलपुर क्षेत्र में खदानों को विस्फोटक देने के लिए जा रहे थे. हालांकि आरोपियों ने विस्फोटक कहां से लाया गया है, इस बारे में सही जानकारी नहीं दी है. 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस मामले का नक्सली संबंध होने से इंकार नहीं किया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment