छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Last Updated 26 Jul 2014 06:24:52 AM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया.


छत्तीसगढ़ विधानसभा (फाइल फोटो)

विधानसभा को मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा करते हुए अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने बताया कि इस सत्र में कुल पांच बैठकों में 19 घंटे 46 मिनट चर्चा हुई.

इन बैठकों में कुल 52 प्रश्न सभा मे पूछे गए तथा स्थगन प्रस्ताव की 64 सूचनाएं प्राप्त हुई.

अध्यक्ष ने बताया कि इस सत्र में प्रथम अनुपूरक अनुमान पर विचार किया गया तथा पारित किया गया.

आठ शासकीय विधेयक भी प्रस्तुत किये गये तथा विधानसभा ने उसे पारित किया.

अग्रवाल ने कहा कि इस सत्र में राजनीतिक क्रि याकलापों की छाया से सदन की बैठकें प्रभावित रही.

अध्यक्ष ने इस अवसर पर बताया कि आगामी शीतकालीन सत्र नवंबर माह के तृतीय सप्ताह में संभावित है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment