BJP संसदीय बोर्ड करेगा बिहार चुनाव में हार पर मंथन

Last Updated 09 Nov 2015 11:14:31 AM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद लगातार दूसरी हार के मद्देनजर भाजपा में फैसला लेने वाली शीर्ष इकाई संसदीय बोर्ड बिहार विधानसभा चुनावों में हार के आकलन के लिए सोमवार बैठक करेगा.


BJP करेगी हार पर मंथन (फाइल फोटो)

उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में शिरकत करेंगे. इसमें पार्टी के प्रमुख अमित शाह सहित सभी शीर्ष नेताओं के भाग लेने की संभावना है.

हार के अलावा पार्टी जदयू-राजद-कांग्रेस के महागठबंधन के सामाजिक अंकगणित की भी विवेचना करेगी.

हुकुमदेव नारायण यादव और अश्विनी चौबे सहित बिहार के कुछ नेताओं ने कहा है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का आरक्षण के बारे में दिए गए बयान से पार्टी को नुकसान हुआ जबकि एक धड़े में इस तरह की भी सोच है कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम नहीं बताने से भी नीतीश कुमार को फायदा मिला.

भाजपा के कुछ नेताओं को लगता है कि जीतने वाले गठबंधन का ‘सामाजिक संयोजन’ राजग की हार का कारण हो सकता है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment