बिहार चुनाव परिणाम मोदी को सबसे बड़ा राजनीतिक धक्का: खड़गे

Last Updated 08 Nov 2015 06:37:40 PM IST

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बिहार चुनाव परिणाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बड़ा राजनीतिक धक्का है और ये परिणाम दर्शाते हैं कि जनता तानाशाहीपूर्ण नेतृत्व को बर्दाश्त नहीं करती.


लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे

  
खड़गे ने बेंगलुरू में कहा, ‘‘भाजपा ने बिहार की जमीनी सच्चाइयों को समझे बिना प्रचार किया...इसलिए आज के परिणाम मोदी को एक बड़ा राजनीतिक धक्का है.’’
   
खड़गे ने कहा, ‘‘मोदी और अमित शाह को जनता ने एक सबक सिखाया है.’’
   
उन्होंने कहा कि यदि भाजपा ने देश पर शासन करते हुए स्वतंत्रता और समानता के सिद्धांतों का अनुसरण नहीं किया तो भाजपा का ग्राफ और गिरेगा. उन्होंने कहा कि ये चुनाव परिणाम दर्शाते हैं कि जनता ‘‘तानाशाहीपूर्ण’’ नेतृत्व को बर्दाश्त नहीं करती.
   
जनता दल यू नेता नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद को बिहार चुनाव में जीत के लिए बधाई देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने चुनाव नतीजों को ‘‘धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की जीत’’ बताया.
   
उन्होंने कहा कि चुनाव परिणामों ने साफ बता दिया है कि मोदी लहर जैसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा ‘‘जनता ने उन ताकतों के खिलाफ अपना जनादेश दिया है जिन्होंने देश में सांप्रदायिक समरसता को बिगाड़ा.’’
   
इस बीच, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि नतीजे ‘‘हैरान’’ करने वाले हैं तथा पार्टी की हार के कारणों का विश्लेषण किया जाएगा.
   
उन्होंने कहा, बिहार में लालू के राज में क्या हुआ था, इसे देखते हुए यह गठबंधन लंबे समय तक नहीं चलेगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमें बिहार में पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करना होगा.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment