बिहार : जदयू नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

Last Updated 22 Aug 2016 04:22:31 PM IST

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक से रंगदारी की मांग करने वाले युवक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.


श्याम रजक (फाइल फोटो)

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्व मंत्री श्याम रजक ने वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज को सूचना दी थी कि एक व्यक्ति उनके मोबाइल फोन पर 20 लाख रूपया रंगदारी देने और नहीं देने पर जान से मारने की दे रहा है. पुलिस ने इस सूचना के आधार पर फोन करने वाले युवक शैलेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.
   
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार शैलेन्द्र शर्मा फुलवारी शरीफ थाना के बभनपुरा मोहल्ले का रहने वाला है.

पूछताछ के दौरान उसने  रजक से रंगदारी मांगने की बात को स्वीकार कर लिया. पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
   
इस बीच रजक ने बातचीत में बताया कि उनके मोबाइल फोन पर एक युवक ने पहली बार 19 अगस्त को कॉल कर उनसे रंगदारी के रूप में 20 लाख रूपया देने की मांग की. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी कई बार जब कॉल आया और रंगदारी की मांग की गयी तब उन्होंने इसकी सूचना पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक को दी.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment