उत्तर प्रदेश चुनाव राजद नहीं लड़ेगा, लालू बोले-भाजपा को हराने वाली धर्मनिरपेक्ष ताकतों को करेंगे मजबूत

Last Updated 27 Jul 2016 11:58:22 AM IST

राजद अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को साफ किया कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेगी बल्कि भाजपा को हराने वाली धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूती देगी.




राजद अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी चुनाव में शामिल नहीं होगी बल्कि वहां भाजपा को हराने वाली ताकतों को मजबूती देगी. चाहे वह मुलायम सिंह की सपा हो या कोई और दल.

उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी पार्टी का एकमात्र उद्देश्य भाजपा और संघ को नेस्तानाबूद करना है.

राजद सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री को दलित विरोधी बताया और कहा कि अपने गुरु गोलवलकर की किताब में लिखे विचारों के आधार पर ही वह भारत के संविधान को बदलना चाहते हैं.

मोदी ने अपनी पुस्तक ‘कर्मयोग’ में भी दलित विरोधी बातें लिखी हैं. उन्होंने जानवर के चमड़े को लेकर मचे घमासान पर आरएसएस व भाजपा के नेताओं से सवाल किया कि उन्हें बताना चाहिए कि वे किस जानवर के चमड़े का जूता पहनते हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment