नालंदा जिले में एक घर पर लगाया गया कथित पाकिस्तानी झंडा जब्त

Last Updated 21 Jul 2016 05:30:17 PM IST

बिहार में नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ की खराडी कॉलोनी में एक घर पर पाकिस्तान के जैसा झंडा लगे होने की खबर से पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए और कथित पाकिस्तानी झंडे को जब्त कर लिया.


घर पर लगाया गया कथित पाकिस्तानी झंडा जब्त (फाइल फोटो)

बिहारशरीफ की खराडी कॉलोनी निवासी अनवारुल हक के घर पर लगे पाकिस्तान के जैसे झंडे को एक निजी टीवी चैनल द्वारा दिखाए जाने पर अनुमंडल अधिकारी सुधीर कुमार और पुलिस उपाधीक्षक सैफुर्रहमान गुरुवार को मौके पर पहुंचे और उक्त झंडे को जब्त कर लिया.

परिस्थिति को भांपते हुए हक के परिजनों ने अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही उक्त झंडे को उतार लिया था. अधिकारी इस झंडे को अपने साथ ले गए.

अनुमंडल अधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि इस बारे में जांच की जा रही है कि उक्त झंडा पाकिस्तान का झंडा है या नहीं और इसे घर के ऊपर किसलिए लगाया गया था.
    
हक समारोह आयोजन के लिए टेंट, फर्नीचर और अन्य सामग्री आपूर्ति करने का काम करता है. उसकी बेटी शबाना अनवर ने पीटीआई-भाषा से कहा कि वह मुहर्रम को लेकर पिछले पांच साल से अपने घर पर झंडा लगाते रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment