जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया का बिहार में हुआ जोरदार स्वागत

Last Updated 30 Apr 2016 08:00:04 PM IST

देशद्रोह के आरोप पर जेल से बाहर आने के बाद पहली बार अपने गृह राज्य बिहार पहुंचे जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार का नीतीश कुमार सरकार ने आज जोरदार स्वागत किया.




कन्हैया कुमार का बिहार में जोरदार स्वागत.

नयी दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात थे और जेएनयूएसयू अध्यक्ष राजधानी में सुरक्षा कर्मियों के काफिले के साथ निकले. कन्हैया बिहार के बेगूसराय जिले के हैं.

वह अपने गृह राज्य की दो दिन की यात्रा पर गए हैं और उन्होंने नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की.

देशद्रोह के आरोप में जब कन्हैया को तिहाड़ भेजा गया था तो दोनों नेताओं ने उनका (कन्हैया का) समर्थन किया था. जेएनयूएसयू अध्यक्ष ने उनके आवासों पर उनसे मुलाकात की. जेएनयूएसयू अध्यक्ष के जोरदार स्वागत पर राजनीतिक दलों से भी प्रतिक्रिया आयी है.

देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे व्यक्ति का नीतीश कुमार सरकार द्वारा इस तरह स्वागत करने को लेकर विपक्षी भाजपा ने कहा कि राज्य के लिए यह शर्म का दिन है.

स्वागत का बचाव करते हुए राज्य के मंत्री और बिहार पीसीसी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि कन्हैया राज्य के निवासी हैं और चूंकि दिल्ली में उनपर हमला हुआ था इसलिए किसी अनहोनी से बचने के लिए उनको सुरक्षा मुहैया करायी गयी.

उनके पार्टी सहयोगी और मंत्री मदन झा ने भी यही विचार रखा.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment