अपराध को लेकर बिहार विधानसभा में बीजेपी का हंगामा

Last Updated 04 Aug 2015 03:04:45 PM IST

बीजेपी ने बिहार विधानसभा में अपराध की बढ़ती घटना पर चर्चा के लिये दिये गये कार्यस्थगन प्रस्ताव को मंजूर करने की मांग की.




अपराध को लेकर बिहार विधानसभा में बीजेपी का हंगामा (फाइल फोटो)

बीजेपी के हंगामे के कारण सभा की कार्यवाही तीन मिनट बाद ही भोजनावकाश के लिये स्थगित कर दी गयी.

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के सदस्य राज्य में अपराध की बढ़ती घटना पर सदन में चर्चा कराने की मांग को लेकर शोरगुल करने लगे. इसी दौरान सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड  के आठ बागी समेत उनके कुछ अन्य समर्थक विधायक भी संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार के इस्तीफे की मांग को लेकर सदन के बीच में आकर नारेबाजी करने लगे.

इसके साथ ही बीजेपी के सदस्य भी सदन के बीच में आकर नारेबाजी करने लगे.

शोरगुल के बीच ही प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि पूरा बिहार अपराध के चंगुल में है. जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल से समझौता किया है तब से राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है.

उन्होंने कहा कि जब किसी की जान सुरक्षित नही रहेगी तब किसी और विषय पर सदन में चर्चा का कोई औचित्य ही नही है. इसलिये सबसे पहले कार्यस्थगन प्रस्ताव को मंजूर किया जाना चाहिए और सरकार को अपराध के मामले में जबाव देना चाहिए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment