बिहार और झारखंड में नक्सलियों का तांडव

Last Updated 25 May 2015 03:57:31 PM IST

बिहार और झारखंड में भारी हथियारों से लैस माओवादियों ने अपने दो दिवसीय बंद के पहले दिन ग्रांड ट्रंक रोड पर टैंकरों और कंटेनरों समेत 32 वाहनों को आग लगा दी.




नक्सली (फाइल)

बिहार में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अपनी एक महिला साथी के मारे जाने के विरोध में नक्सलियों ने सोमवार से दो दिवसीय बंद बुलाया है.

इस दौरान उन्होंने गया जिले में 32 वाहन फूंक डाले. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हालात का जायजा लेने के लिए शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है.

नक्सलियों ने सारन जिले के पानापुर इलाके में एक मोबाइल फोन टावर भी उड़ा दिया.

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने कहा कि रविवार मध्यरात्रि एक हथियारबंद नक्सली गिरोह ने गया के व्यस्त ग्रैंड ट्रंक रोड पर वाहनों को जबरन रुकवाया और डर पैदा करने के लिए उनमें आग लगा दी.

पुलिस ने कहा कि फूंके गए वाहनों में करीब 23-24 ट्रक शामिल हैं. नक्सलवादी, सुरक्षा बलों द्वारा उनके खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का भी विरोध कर रहे हैं.

फूंके गए वाहनों के चालकों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वाहनों को आग के हवाले करने से पूर्व नक्सलियों ने उन्हें बाहर निकलने को कहा.

इस नक्सली हमले के बाद पटना स्थित पुलिस मुख्यालय ने जिला पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षाबल को गया भेजा गया है, जो नक्सल प्रभावित पड़ोसी राज्य झारखंड की सीमा से सटा है.

नक्सलवादियों ने पिछले सप्ताह सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में महिला नक्सली कमांडर के मारे जाने के बाद बंद का आह्वान किया था.

बिहार के पुलिस प्रमुख पी.के. ठाकुर ने मीडिया को बताया कि नक्सली हिंसा की घटनाओं के बावजूद गया और अन्य जगहों पर स्थिति नियंत्रण में है और हालात सामान्य हैं.

एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हालात का जायजा लेने के लिए यहां शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है.

 




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment