एक और किसान ने फांसी लगा दी जान

Last Updated 19 May 2015 07:02:33 AM IST

बिहार के एक गांव में एक बरगद के पेड़ से लटक कर गौसपुर गांव के संभ्रांत किसान ने आत्महत्या कर ली.


इसी पेड़ से लटक किसान ने दी जान.

मुजफ्फरपुर जिले में किसान द्वारा आत्महत्या किये जाने की यह पहली घटना है.

ग्रामीणों के अनुसार रौशन राय ने इस बार कर्ज के रूप में मोटी रकम लेकर अपनी दस बीघा जमीन में गेहूं की फसल बोयी थी. इस बार विभिन्न कारणों से गेहूं की फसल बर्बाद हो जाने के कारण वे काफी तनाव में थे.

माना जा रहा है कि तनाव और पारिवारिक कलह के कारण किसान  ने सोमवार को दिन के साढ़े तीन बजे कथैया थाने के पास स्थित बरगद के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

घटना की सूचना मिलते ही कथैया थाने की पुलिस ने बरगद के पेड़ से लटक रहे मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. हालांकि इस मामले में मृत किसान के पुत्र प्रमोद राय का कहना है कि पिछले एक साल से उनके पिता मानसिक रूप से बीमार थे. मानसिक विक्षिप्तता के कारण ही उन्होंने आत्महत्या कर ली.

मृतक के परिजनों के अनुसार किसान रौशन राय सोमवार की सुबह लगभग दस बजे अपनी जेब में प्लास्टिक की रस्सी रखकर घर से निकले थे और शाम लगभग चार बजे कथैया थाने के पास से उनका शव पेड़ से लटका मिला. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment