केशरी नाथ त्रिपाठी ने बिहार के नये राज्यपाल के रूप में शपथ ली

Last Updated 27 Nov 2014 06:17:57 PM IST

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को बिहार के राज्यपाल पद की शपथ दिलायी गयी.




केशरी ने राज्यपाल के रूप में ली शपथ (फाइल फोटो)

पटना के राजभवन में उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश रेखा एम दीक्षित ने त्रिपाठी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पास बिहार के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. वह डॉ. डी वाई पाटिल का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल बुधवार को समाप्त हो गया. त्रिपाठी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, विधानसभाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, विधानसभा में विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव और विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी, कई मंत्री तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

संविधान विशेषज्ञ त्रिपाठी का जन्म इलाहाबाद में हुआ था और उन्होंने 1956 से 2014 तक इलाहाबाद उच्च न्यायालय में वकालत की. वकालत को छोड़कर वह तीन बार -- 1991, 1997 और 2002 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष रहे.

बिहार के राज्यपाल की शपथ लेने के बाद त्रिपाठी ने संवाददाताओं से कहा कि वह जनता के कल्याण के लिए काम करेंगे.

उन्होंने कहा,‘जहां भी जरूरी होगा, मैं सरकार को सलाह दूंगा और मार्गदर्शन करूंगा.’ जब उनसे पूछा गया कि वह बिहार और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में कैसे अपने समय का बंटवारा करेंगे, उन्होंने कहा, ‘यह कोई समस्या नहीं होगी.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment