सड़क हादसों में 11 की मौत, 26 घायल

Last Updated 22 Apr 2014 09:28:48 PM IST

नालंदा और रोहतास जिलों में हुए सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई और 26 से ज्यादा लोग घायल हो गए.




सड़क हादसे में मौत (फाइल)

बिहार के नालंदा और रोहतास जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई और 26 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में कराया जा रहा है.

रोहतास जिले के कोचस थाना के परसिया गांव के समीप सोमवार की रात बारातियों को ले जा रही एक बस के असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलट जाने से उस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

उधर, नालंदा जिला के सोहसराय थाना क्षेत्र में एक बस और ऑटो के बीच हुई टक्कर में ऑटो एक पुल के नीचे गिर गया, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई.

सोहसराय के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि बेना थाना क्षेत्र के पैसना गांव के रहने वाले करीब 15 मजदूर एक ऑटो पर सवार होकर बिहारशरीफ काम करने जा रहे थे. आशानगर क्षेत्र के पंचाने नदी के पुल के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो कोटक्कर मार दी, ऑटो पुल के नीचे जा गिरा.

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर हुई इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही सात मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक की मौत अस्पताल जाने के क्रम में हो गई. इस घटना में छह से ज्यादा लोग घायल हो गए. मृतकों में एक महिला भी है.

सभी घायलों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को पटना रेफर कर दिया गया है.  





 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment