नालंदा में ट्रक की टक्कर से छह की मौत

Last Updated 22 Apr 2014 12:22:42 PM IST

बिहार के नालंदा जिले में मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक पैदल यात्री और एक आटो रिक्शा में टक्कर मार दी.




नालंदा में ट्रक की टक्कर से छह की मौत (फाइल फोटो)

जिससे पैदल यात्री सहित आटो रिक्शा पर सवार कुल छह लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ट्रक द्वारा नूरसराय थाना अन्तर्गत चकरिया मोड के समीप युगेर गोप नामक एक पैदल यात्री को टक्कर मार देने से उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

सूत्रों ने बताया कि तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग संख्या 31 पर सोहसराय थाना अन्तर्गत बालाजी पेट्रोल पंप के समीप एक पुल पर एक आटो रिक्शा को टक्कर मार देने के कारण आटो रिक्शा पुल से नीचे गिर गया जिससे उस पर सवार पांच व्यक्ति ललन रविदास  रामदेव बिंद  लक्ष्मिनिया देवी  आनंदी बिंद और महेश पासवान की घटना स्थल पर मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये.

सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में घायल हुये लोगों को जिला मुख्यालय बिहार शरीफ स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आटो रिक्शा पर सवार ये सभी लोग मजदूर तबके के थे और वे वीना थाना अन्तर्गत पैठना गांव के निवासी थे.

इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक अपने वाहन के साथ फरार हो गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment