दस अप्रैल को नक्सलियों के गढ़ में मोदी

Last Updated 09 Apr 2014 11:16:28 AM IST

नरेन्द्र मोदी 10 अप्रैल को बिहार के जहानाबाद, आरा और बिक्रम में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जहानाबाद नक्सलियों का गढ़ माना जाता है.




नरेन्द्र मोदी (फाइल)

भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी इस दिन अपराह्न 2 बजे जहानाबाद में, शाम 3 बजे आरा में एवं 4 बजे बिक्रम (पाटलीपुत्रा) के पार्वती हाई स्कूल में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय भी रहेंगे.

इससे पहले 9 अप्रैल को भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.सीपी ठाकुर 11 बजे खगड़िया में,1.10 बजे बक्सर संसदीय क्षेत्र के कैमूर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में, 2 बजे डुमरांव में, तीन बजे शाहपुर में तथा 4 बजे इजरी पिपरा (आरा) में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

इसी तरह राज्यसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता रविशंकर प्रसाद तथा बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव 11 बजे हिलसा, 12 बजे खुदागंज (नालंदा) में, 1.30 बजे नीमचक बथानी (जहानाबाद) में तथा 3 बजे सोनभद्र (जहानाबाद) में जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

10 अप्रैल को सुशील मोदी एवं डॉ.सीपी ठाकुर 11.30 बजे बेलहर (बांका) में, एक बजे बौसी (बांका) में, 2 बजे पीरपैंती (भागलपुर) में, तीन बजे खरीक (भागलपुर) में, जबकि विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव तथा पूर्व सांसद व क्रि केटर नवजोत सिंह सिद्धू 11 बजे बछवाड़ा (बेगूसराय) में, 12 बजे अभयपुर (मुंगेर) में, 1.30 बजे बिहारशरीफ (नालंदा) में तथा 3 बजे सरमेरा (नालंदा) में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment